फर्रुखाबाद: बुधवार देर शाम डग्गामार ओवरलोड बस अचानक बिजली के तारों में उलझ गयी| जिससे बिजली के पोल टूट गये| एक पोल सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर जा गिरा | जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गयी| आक्रोशित भीड़ नें जाम लगाने का प्रयास किया | जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा दिया तब जाकर आक्रोशित लोग सड़क से हटे|
शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट से अभय ट्रेवल्स के नाम से डग्गामार बस ओवरलोड सामान लादकर उधर से निकली | अचानक सड़क के ऊपर से निकली बिजली लाइन उसमें फंस गयी| जिससे विधुत पुल गिर गया | पोल गंगा नगर निवासी दुकानदार महेंद्र कुमार की स्कूटी पर जा गिरा| जिससे इसकी स्कूटी में काफी नुकसान हो गया|
जिससे मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गये| उन्होंने हंगामा कर दिया| भीड़ ने कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास किया| मामले की सूचना पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी मौके पर पंहुचे| स्कूटी मालिक ने उन्हें तहरीर दी| चौकी इंचार्ज ने कार्यवाही का भरोसा दिया| जिसके बाद भीड़ शांत हुई|