फर्रुखाबाद: श्रावण माह के दूसरे सोमवार को शिवालयों में आस्था से सराबोर श्रद्धा की सावनी फुहार जमकर बरसी। भक्ति के रथ पर सवार मनभावन सावन मानों सड़कों और गलियों में उतर आया। भोर होते ही श्रद्धालु हाथ में पूजन सामग्री लेकर घरों से निकलने लगे। मंदिरों में बम-बम बोल और हर-हर महादेव के उद्घोष गूंजे तो शिव भक्ति के अनगिनत रंग घुलने लगे। छोटी काशी हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय और बोल बम के जयकारों से शिवमय रही।
नगर में सोमवार की भोर से ही अजब नजारा देखने को मिला। शिवालयों में शिव के जयकारे बम-बम का उद्घोष करते शिवभक्त जलाभिषेक के लिए कतार में लगे रहे। रेलवे रोड के पांडेश्वर व नगर कोतवाली के पीछे कोतवालेश्वर दरबार में तो जैसे शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां पर सुबह तड़के से श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई थी।
वही हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाने के बाद विभिन्न शिवालयों का जलाभिषेक किया। वैसे भीड़ का आलम यह रहा कि लोगों को जलाभिषेक के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है। सावन के दूसरे सोमवार पर नगर से लेकर गांव कस्बों तक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय और बोल बम के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया।