कानपुर: शादी के बाद नवविवाहिता घुमाने के बहाने पति को मुंबई ले गई, जहां प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मचा है, माता-पिता रो रोकर एक ही बात कह रहे हैं-जिसे लक्ष्मी बनाकर घर लाए उसी ने संसार उजाड़ दिया। शव घर आने पर परिजनों की आंखों में आंसुओं की धार थम नहीं रही थी।
ढाई माह पहले हुई थी शादी
मूलरूप से शिवली (कानपुर देहात) निवासी कैलाश राठौर बर्रा आठ में परिवार संग किराए पर रहते हैं। ढाई माह पूर्व छह मई को उनके बड़े बेटे 27 वर्षीय हरिओम की शादी रूरा के महोई गांव की प्रीति से हुई थी। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से प्रीति हरिओम पर दिल्ली चलकर अलग रहने व अच्छा काम धंधा करने का दबाव बना रही थी। 20 जुलाई को वह हरिओम को जबरन अपने साथ लेकर घर से बिना बताए निकल गई। जब से शादी हुई थी तब से बहू का मिजाज ठीक नहीं रहता था और हर समय गुस्सा करती थी। मुंबई पुलिस ने हरओिम की हत्या होने और उसकी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी।
पत्नी ने तकिया से मुंह दबाया और प्रेमी ने चाकू से रेता गला
मुंबई पुलिस ने परिजनों को बताया कि हरिओम और प्रीती के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचने पर रूरा निवासी गौरव सिंह मिला। प्रीति ने उसे अपनी सहेली का भाई बताया और तीनों एक साथ दिल्ली और वहां से मुंबई चले गए थे। आरोपित गौरव ने पुलिस को बताया कि रास्ते में उसने हरिओम से मुंबई में कई दोस्त होने और अच्छा काम दिलाने का झांसा दिया था। सोमवार को तीनों नवी मुंबई के पलासपे गांव पहुंचे, जहां तीनों ने किराये पर कमरा लिया। उसी शाम प्रीति ने सोते समय हरिओम का मुंह तकिये से दबा दिया और उसने चाकू से गला रेत दिया। यह देखकर पड़ोसी महिला ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। मौके पर आई पनवेल पुलिस ने आकर प्रीति व गौरव को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार शाम हरिओम का शव लेकर परिजन घर आए और देर शाम अंतिम संस्कार किया।
लक्ष्मी बनाकर लाए थे बहू, उसी ने उजाड़ दिया घर
हरिओम के भाई शिवओम ने बताया कि सोमवार दोपहर भाई ने उन्हें फोन करके मुंबई में होने की बात बताई थी। शाम को प्रीति ने फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई को चोट लग गई है और काफी घायल है। तब मुंबई के लिए चले। लेकिन रास्ते में ही मुंबई पुलिस का फोन आया। उससे पता चला कि प्रीति ने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी। शुक्रवार शाम मुंबई से हरिओम का शव घर पहुंचा तो परिजन फफक पड़े। बोले, बहू को घर की लक्ष्मी बनाकर लाए थे। क्या पता था कि वह पूरा घर उजाड़ देगी।