फर्रुखाबाद:(कमालगंज) भिवानी से कानपुर सेंट्रल तक जा रही कालिंद्री एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया| जिसके बाद वह तकरीबन डेढ़ घंटे खड़ी रही| बाद में मालगाड़ी के इंजन से उसे खीचकर ले जाया गया| जिससे कई गाड़ियों के आने जानें में बिलम्ब हुआ|
दरअसल शनिवार को सुबह तकरीबन आठ बजे कालिंद्री एक्सप्रेस कमालगंज रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए रवाना हुई| लेकिन श्रंगीरामपुर रेलवे स्टेशन के निकट हाजी नगला के पास अचानक इंजन का रेडीयेटर फेल हो गया| जिससे ट्रेन वही खड़ी हो गयी| ट्रेन के गार्ड पंकज त्रिपाठी के अनुसार उन्होंने इंजन फेल होंने की सूचना स्टेशन अधीक्षक वीएच सिंह को दी| ट्रेन का इंजन खराब होनें की खबर से रेल विभाग में हडकंप मच गया| आनन-फानन में गुरसहायगंज से माल गाड़ी का इंजन लाकर उसे ले जाने की व्यवस्था की| तकरीबन डेढ़ घंटे तक रेलवे ट्रेक जाम रहा|