एसडीएम, तहसीलदार व थानाध्यक्ष सहित एक दर्जन के खिलाफ कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद: बीते दिन अमृतपुर तहसील में अधिवक्ता का चेंबर तोड़ने गये एसडीएम, तहसीलदार, थानाध्यक्ष सहित एक दर्जन के खिलाफ लूट का मुकदमा कोर्ट में दर्ज किया है| अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने पैरवी की|
थाना अमृतपुर के ग्राम अमैयापुर निवासी अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सुरेश पाल तहसील अमृतपुर में विधि व्यवसाय करते है| धर्मेन्द्र ने कोर्ट में दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि एसडीएम ब्रजेन्द्र सिंह, तहसीलदार प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार, नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, होमगार्ड राम सिंह के साथ आधा दर्जन पुलिस कर्मी व एक अन्य अज्ञात होमगार्ड उसके बस्ते पर आये और उसके साथ गाली-गलौज किया मना करने पर एसडीएम ने उसके साथ मारपीट कर दी|
धर्मेन्द्र का आरोप है कि जबरन उसका बस्ता जेसीबी से तोड़ दिया गया और उसकी 7 फाइलें और 25760  रूपये भी लूट लिए गये| इस मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज किया है|