10 दिन के भीतर शतप्रतिशत ड्रेस वितरण के आदेश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की| उन्होंने इस दौरान कड़े निर्देश दिये कि यदि आगामी 31 जुलाई तक शत प्रतिशत ड्रेस का वितरण नही हुआ तो कार्यवाही की जायेगी|
दोपहर बाद तीन बजे आयोजित हुई बैठक में अध्यक्षता करते डीएम बेसिक शिक्षा विभाग से रूबरू हुईं| बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह ने उन्हें बताया कि इस वर्ष 154339 बच्चो का पंजीकरण हुआ है| जो बीते वर्ष के नामांकन से 7 हजार कम है| डीएम ने 15 प्रतिशत पंजीकरण और कराने के निर्देश दिये| डीएम नें कहा कि आगामी 31 जुलाई तक हर कीमत पर मानक के तहत कपड़े की खरीद कर ड्रेस वितरण किया जाये| यदि शतप्रतिशत ड्रेस का वितरण नही हुआ तो कार्यवाही की जायेगी|
उन्होंने विद्यालयों में विधुतीकरण करानें के दिये| साथ ही कहा की खेल किट के फर्जी बिल ना लगाये | इस दौरान एबीआरसी शिव शंकर मौर्य, बेगिश गोयल आदि रहे|