farrukhabad: पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है, सूर्य की तपिश ने सबको परेशान कर दिया है, हर कोई इंद्र देवता से बरसने की प्रार्थना कर रहा है, एक तो चुभती गर्मी और ऊपर से गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, ऐसे में मौसम विभाग के एक और पूर्वानुमान ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 4 से 6 घंटों के अंदर मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी आ सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं।
यहां है बारिश की आशंका इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के 20 शहरों में आज बारिश की आशंका जताई है, विभाग ने कहा है कि आज मिर्जापुर, अमेठी, बदायूं, बांदा, बहराइच, बाराबांकी, चित्रकूट, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, रायपुर, लक्सर, मैनपुरी, मथुरा, पीलीभीत, प्रयागराज और रायबरेली, जहां आज गरज के साथ बिजली कड़क सकती है और बारिश हो सकती है।