ई-टिकटिंग के व्यापार में जनसेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद : अवैध रूप से ट्रेनों की आरक्षण टिकट जारी करने के आरोप में आरपीएफ ने शुक्रवार को जनसेवा केंद्र पर छापा मारा। वहां से टिकटें व नकदी बरामद हुई। मोबाइल, सीपीयू आदि सामान कब्जे में ले लिया गया। आरपीएफ की टीम ने जनसेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में भोलेपुर रेलवे क्रासिग स्थित कर्नलगंज पुलिस चौकी के सामने आदित्य कंप्यूटर एवं जनसेवा केंद्र पर रेलवे सुरक्षा बल फतेहगढ़ के चौकी प्रभारी ने छापा मारा। आरपीएफ ने वहां से मोहल्ला आंबेडकर कॉलोनी भोलेपुर निवासी केंद्र संचालक शैलेंद्र प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह यादव ने बताया कि शैलेंद्र प्रताप काफी दिनों से ई-टिकटिग का अवैध व्यापार कर रहे थे। विभिन्न स्थानों पर ट्रेनों में यात्रा करने के लिए 4 हजार 865 रुपये की कुल 11 टिकट बरामद हुईं। इसमें आठ टिकटें तत्काल की हैं। सामान्य श्रेणी की प्रति टिकट पर 50 रुपये तथा तत्काल श्रेणी की प्रति टिकट पर 200 रुपये किराए से अधिक की वसूली की जाती थी। दुकान में कुल 14 हजार 230 रुपये भी बरामद हुए। इसके अलावा 2 मोबाइल, सीपीयू, एक मॉनीटर, कीबोर्ड, प्रिटर व मॉडम जब्त किया गया है। शैलेंद्र प्रताप के खिलाफ आरपीएफ के फर्रुखाबाद थाने में रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।