फर्रुखाबाद: आदमी को तम्बाकू के खतरों से बचाने के लिए और सभी लोगों को तम्बाकू से होने वाली बिमारियों की जानकारी देनें के लिए चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया| प्रतियोगिता के माध्यम से तम्बाकू से होने बाली हानियों को बताया गया |
नगर के एक विधालय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे क्वालिटी सेल के डॉ शेखर यादव ने बताया कि तंबाकू से लाखों लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं और समय से पहले ही बीमारियों का शिकार होने के साथ-साथ मौत के मुंह में चले जाते हैं। इसके बावजूद लाखों लोग यहां तक की किशोर भी तंबाकू खाने के आदी हैं। आज तंबाकू न सिर्फ किशोरों के दिमाग को प्रभावित कर रहा है बल्कि नई पीढ़ी को खासा नुकसान पहुंचा रहा है।
साथ ही यह भी कहा कि आज के समय में धूम्रपान करना एक आम बात हो गई है। धूम्रपान का नशा ऐसा लोगों में चढ़ा है कि स्कूल के बाहर चोरी से और कॉलेज के कैंपस में दोस्तों के साथ लोग बीड़ी, सिगरेट पीते नजर आ ही जातें हैं। लेकिन आज का युवा यह नहीं जानता कि सिगरेट पीने की लत या धूम्रपान करना आपके कई सपनों को चकना चूर कर सकती हैं जिनकी आप को भनक तक नहीं होगी। प्रतिदिन सिगरेट पीने से आपके स्पर्म की शक्ति कमजोर होने लगती है, जिसका परिणाम लोग संतान सुख से वंचित रह जाते हैं।
डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के साइक्लोजिस्ट अमित सिसोदिया ने बताया कि तम्बाकू में जिस रसायन की मात्रा सबसे अधिक पायी जाती है वो है निकोटिन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है यह इन्सान को नशे का आदी तो बनाता ही है साथ में इसके प्रभाव से मानव शरीर में अनेको प्रकार के कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों का भी जन्म होता है | यही बीमारियाँ आगे चलकर व्यक्ति के जीवन के अंत का कारण भी बनती हैं |
निबंध प्रतियोगिता में हर्षित, सारिका, शौर्य चित्रकला में गरिमा, श्रेणी, और दिव्या कुमारी को प्रसस्ति पत्र दिए गए | इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला, धर्मेन्द्र, फतेहबहादुर, रजनी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रही |