सड़क किनारे खड्ड में पड़ा मिला पोलियों बैक्सीन का डिब्बा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) स्वास्थ्य विभाग लापरवाही के मामले में सबसे अब्बल है| जिसका जीता जागता उदाहरण देखनें को तब मिला जब विश्व के सबसे बड़े अभियान पोलियों के ड्राप को रखने वाला डिब्बा खड्डा में पड़ा मिला| विभाग पूरे मामले को दबाने में लग गया है|
कस्बे के तिराहे के निकट एक तालाब में पोलियों बैक्सीन का डिब्बा पड़ा मिला| जिसको
देखने वालों की भीड़ लग गयी| लेकिन उसको कोई भी जिम्मेदार देखने तक नही आया| डिब्बे पर जैनापुर लिखा था| बाद में उसे कोई उठा ले गया| लेकिन विभाग मामले से  बचने का प्रयास कर रहा है|
राजेपुर क्षेत्र के इंचार्ज प्यारे लाल का कहना है कि जानकारी कर दोषी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी|