जिला जेल में बंद न होने का सपा नेत्री ने किया था विरोध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुषमा जाटव ने जिला जेल में बंद न होने का काफी विरोध किया था लेकिन पुलिस ने उन्हें गुमराह कर बंद कर दिया|

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस जब सुषमा जाटव व कोषाध्यक्ष गीता सिंह रजत क्रांतिकारी को जीप से लेकर किशोर बंदी सुधारगृह पहुँची तो उन्होंने मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाए| नारेबाजी सुनकर जेल में बंद सपा नेता गेट तक आ गए| जेल कर्मचारी ने महिलाओं को अन्दर लेने से मना कर दिया तथा कहा कि यह जिला जेल की महिला बैरिक में रहेंगीं|

सुषमा ने जिला जेल में बंद होने से मना कर दिया तथा कहा कि वह किशोर बंदी सुधारगृह में साथियों के साथ ही रहेंगीं पहले भी इसी जेल में बंद हुई थीं| एसएस आई नासिर हुसैन अधीक्षक से मिलबाने के बहाने उन्हें जिला जेल के अन्दर बुला ले गए गीता भी साथ चली गईं| पुलिस ने सुषमा के साथ पकडे गए गौरव व धीरेन्द्र आर्य को छोड़ दिया|

समाजवादी पार्टी के कार्यालय की देखभाल करने वाला सुकरम पाल भी जिला जेल पहुँच गए| उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और हाँथ में चोट होने के कारण छोड़ दिया| मै चाहता हूँ कि मै भी जेल के अन्दर बंद हो जाऊं|