फर्रुखाबाद:(मेरापुर) लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आये यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चौकीदारों को जमकर निशाना बनाया| उन्होंने केद्र में मोदी को चौकीदार और यूपी के सीएम योगी को ठोकीदार बताया|नवाबगंज के ग्राम अचरा में आयोजित हुई जनसभा में पूर्व सीएम की पत्नी डिम्पल यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और वोट की अपील की| अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में चाय वाले है| लेकिन उन्हें नही मालूम की यदि वह चाय वाले है तो हम दूध वाले है|सपा की सरकार ने युवाओं को पुलिस में नौकरी दी| लेकिन योगी सरकार ने उन्हें बेरोजगार किया| नोटबंदी से उनका कारोबार चला गया| किसान बर्बाद हो गया|केंद्र सरकार ने आलू किसानों की कोई सुध नही ली| सरकार ने कहा आलू खरीद करेंगे लेकिन भाजपा ने आलू खरीद नही की|
अखिलेश ने कहा जिस रास्ते पर भाजपा चल रही है| उसमे युवाओं को रोजगार नही मिलेगा|भाजपा ने पांच साल में कोई काम नही किया|सफाई अभियान के नाम पर दिल्ली से लेकर ना जाने कहा-कहा किस-किस ने झाड़ू पकड़ी| लेकिन सफाई हुई नही| भाजपा की बात शौचालय से शूरू होकर उसी पर खत्म होती है| कांग्रेस एक शौचालय बनाती थी| भाजपा दो गढ़ढो वाला शौचालय बना रही है| लेकिन उसमे पानी किसी ने नही दिया|
उन्होंने कहा कि चौकीदार केंद्र में बैठा है और ठोकीदार यूपी में है| ठोंकीदार को यह नही मालूम की उनकी पुलिस को किसे ठोकना है और किसे नही| भाजपा के सांसद व विधायक एक दूसरे को 21 जूतों की सलामी दे रहे है| मीडिया 11 लिख रही है| बाबा जी(योगी) हनुमान जी की जाति बता रहे है|
उन्होंने कहा कि देश की जनता अब बदलाब चाह रही है| गठबंधन अब चौकीदारों पर भारी पड़ेगा|इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी,बसपा जिलाध्यक्ष विजय भास्कर,प्रत्याशी मनोज अग्रवाल,पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह,इजहार आलम,पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित,व्लाक रशीद जमाल सिद्दीकी,अरशद जमाल सिद्दीकी,महानगर अध्यक्ष विजय यादव,सचिन सिंह यादव,उर्मिला राजपूत,डॉ० जितेन्द्र यादव,डॉ० अनीता रंजन,तहसीन सिद्दीकी,जिला महासचिव मंदीप यादव,इलियास मंसूरी आदि रहे|