फर्रुखाबाद: नगरपालिका के पानी वाले टैंकर को ले जा रहे पालिका के बिना पंजीकृत ट्रेक्टर ने शुक्रवार सुबह 11 बजे सातनपुर मंडी के सामने एक बाइक सवार को कुचल दिया| घटना में मोटरसाइकिल सवार अमित गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया| इसके बाद टैक्टर चालक टैंकर छोड़ फरार हो गया| सूत्रों से मिली खबर के अनुसार टैंकर से बिना लिखा पढ़ी या रसीद काटे पानी की कालाबाजारी कर अवैध कमाई की जा रही थी, चूँकि अभी रसीद बुक जारी नहीं हुई है लिहाजा मामला संदिग्ध है| दो दिन पहले यही टैंकर पालिका अध्यक्षा के चुनाव लड़ रहे पति मनोज अग्रवाल के चुनावी कार्यालय उद्घाटन में भी पानी लेकर अवैध सेवा करने गया था|
घायल युवक की गल्ला मंडी में दुकान है जिसे निर्वाचन कार्यालय के प्रयोग के लिए खाली करने के लिए सामान की ढुलाई कर रहा था| घायल के पिता ने बताया कि वो नगरपालिका और टैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा लिखायेगा| मगर सवाल ये है कि ट्रेक्टर का न तो पंजीकरण है और न ही पंजीकरण संख्या है गाडी संख्या क्या लिखी जाएगी| इसी के साथ बिना रसीद कटाए पालिका का का टैंकर सातनपुर मंडी रोड पर क्या करने गया था? सवाल बहुत है जबाब पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी के पास शायद नहीं है| सर्वविदित है कि जब पालिका के संशाधन के दुरूपयोग पालिकाध्यक्ष एक बार करेंगे तो मातहत कर्मचारी को चार बार चोरी करने से कैसे रोकेंगे| यथा राजा तथा प्रजा|