कोयला व्यापारी के पुत्र के घर ताले तोड़कर लाखो की चोरी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:बीती रात चोरों ने कोयला व्यापारी के पुत्र के घर ताले तोड़कर लाखो की नकदी जेबरात साफ़ कर दिये|तहरीर मिलने पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ग्रानगंज मस्जिद वाली गली निवासी शमसुद्दीन खां के दो मकान है|एक मकान में वह खुद और दूसरे मकान में उनका पुत्र शमस आलम खां उर्फ़ टिंकू अपनी पत्नी तरन्नुम के साथ रह रहा है| टिंकू की मोबाइल की दुकान है|
बीते लगभग पांच दिन पूर्व टिंकू की पत्नी तरन्नुम अपने मायके गुरसहायगंज के तिर्वा रोड निवासी भतीजे जावेद पुत्र सलाउद्दीन के विवाह में शामील होने गयी थी| 1 अप्रैल को उसका निकाह होना था|जिसके चलते टिंकू भी 31 मार्च को दोपहर लगभग 11 बजे घर के मुख्य दरवाजे में ताला डालकर शादी में शामिल होने चला गया|
सोमवार को टिंकू के पिता शमसुद्दीन खां ने पुत्र के घर का मेंन गेट में लगी कुण्डी टूटी देखी तो पुत्र को सूचना दी| जिसके बाद टिंकू अपनी पत्नी तरन्नुम के साथ घर पंहुचा तो चोरो ने भीतर के कमरे खोलकर एक सोने की चैन,पांच अंगूठी,एक हीरे की अंगूठी,एक एलईडी,एक टीका सोना का आदि अन्य कई जेबरात साथ ही पांच हजार रूपये की नकदी आदि चोरी कर ली|चोरी किये गये जेबरात की कीमत लगभग पांच लाख रूपये की बतायी जा रही है|
टिंकू ने पुलिस को तहरीर दी| इसके बाद डॉग स्कोट आदि मौक पर पंहुची|खोजी कुत्ता आस्कर ने मोहल्ले के कई चक्कर लगाये और बाद में ग्रानगंज व नबदिया की सीमा पर सुनील कुमार के मकान के निकट रुक गया| फ़िलहाल पुलिस जाँच कर रही है|