फर्रुखाबाद(राजेपुर)अपने क्षेत्र बांटने को लेकर दो पक्षों के किन्नरों में जमकर विवाद हुआ| कहा सुनी से नौबत नंगनाच तक आ गयी|बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों पर 107/16 की कार्यवाही कर दी|
दरअसल राजेपुर की किन्नर रामू ने अपने साथ अलीगंज के किन्नर मुन्नी,वर्षा व कजरी को लेकर थाने पंहुचा और दूसरे पक्ष की किन्नर कंचन और मुस्कान भी थाने आ गयी| रामू व कंचन के बीच क्षेत्र के बटबारे का विवाद था| जिसको लेकर दोनों पक्ष ने जमकर हंगामा के साथ नंगनाच कर दिया| जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार आ गये| उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया और उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 107/16 की कार्यवाही कर दी|