फर्रुखाबाद:होली के त्यौहार के चलते पुलिस की चहल-कदमी तेज रही|लेकिन इसके बाद भी चोरों के ऊपर पुलिस की सक्रियता का कोई फर्क नही पड़ा| चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर लाखों के जेबरात चोरी कर लिए|पुलिस को तहरीर दी गयी|पुलिस पड़ताल में जुट गयी है|
कोतवाली फतेहगढ़ के नवदिया निवासी राममोहन शुक्ला पुत्र रमेश चन्द्र शुक्ला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह बीते 19 मार्च को अपने गाँव हरदोई के पाली कहरई गये थे| उन्हें फोन से सूचना मिली की उनका उनके घर पर चोरी हो गयी है| उन्होंने आकर देखा तो चोरों ने ताले तोड़कर भीतर रखे लाखों के जेबरात और 50 हजार की नकदी साफ कर दी|इसके साथ ही उनके भतीजे अरुणेश शुक्ला के कमरे से भी जेबरात चोरी कर लिए|
नवदिया के ही अनुज कटियार पुत्र रामतीर्थ कटियार ने दी गयी तहरीर में कहा है कि 3 मार्च को वह अपने गाँव सेन्ट्रल जेल के निकट निनौआ अपने बड़े भाई मनोज कटियार की होली उठाने गये थे| 23 मार्च को उनका पुत्र घर पंहुचा तो उसने देखा तो चोरी की जानकारी हुई| चोरों ने पांच हजार की नकदी और जेबरात चोरी कर लिए|पुलिस तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है|