फर्रुखाबाद:भाजपा द्वारा आयोजित किये गये होली मिलन समारोह में लोकसभा चुनाव की पिचकारी से लोगों पर राजनैतिक रंग डालने का प्रयास किया गया|होली मिलन में चुनावी तड़का लगने से बच नही सका|
रामपुर डफर पुर कौशल विकास केंद्र में सांसद मुकेश राजपूत के संयोजन में आयोजित होली मिलन समारोह होली मिलन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। मंच पर आयोजकों ने फागुन के गीत गाये|सांसद ने कहा कि होली का त्योहार आपसी मिलन और सौहार्द का होता है इस त्यौहार में आपसी गिले-शिकवे भुलाकर दुश्मन को भी गले लगाना चाहिए। कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए सांसद जी ने कहा 2019 लोकसभा चुनाव की तारीख अति निकट है सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प ले|
विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य,मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,भाजपा जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने विचार व्यक्त किये|इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, बबिता पाठक,चेयरमैन सुनील कुमार चक ने विचार व्यक्त किये|कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार ने किया।