गन्ने व जौ की बालियों की खूब हुई बिक्री

CRIME FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:बुधवार बाजारों में सुबह से ही गन्ने की और जौ की बालियों बेचने वालों के फड़ सजे हुए थे। गन्ने और जौ की बालियां खरीदने को लोग उमड़े|जिसके चलते जौ की बालियां और गन्ना मनमाने दामों पर बिके। लोग सुबह से ही पूजन के इस महत्वपूर्ण सामान को लेने के लिए मारे-मारे फिरते रहे। 10 से 20 रुपए की सात बालियां बिकी।
होली का पर्व खेती का त्यौहार है। एक ओर यह जहां प्रकृति से जुड़ा है, वहीं पर दूसरी ओर इसमें प्रयुक्त सभी सामान खेत-खलिहानों से उपलब्ध होते हैं। यह पर्व फसल आने की खुशी में मनाया जाता था। जलती होली में गन्ने में बांधकर बालियों को भूनने के बाद दाने सभी को वितरित किए जाते हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में गन्ने और बालियां खरीदकर ही लाए जाते हैं। होली पर गन्ना और जौ की बाली मनमाने दामों पर मिलीं। एक गन्ना जहां 10 से 15 रुपए में मिला, वहीं पर जौ की पांच से 11 बाली 15 से 20 रुपए में बिकी। लोगों ने पूजन के लिए पांच, सात व 11 बालियां खरीदीं। पूजन के लिए लोगों ने पक्की बालियां ही खरीदीं। कुछ लोगों ने तो गांव से दूध लेकर आने वाले दूधियों से बालियां मंगवाई। वही तीन गुने दामो पर गन्ना की बिक्री हुई| जिसमे 50 रूपये के दो गन्ने बिक्री किये गये|
किसान परिवार के लोगों ने एक दिन पहले ही अपने गांव से गन्ने और बालियां मंगवाकर रख लिए । शहर में रहने वाले कुछ लोग गांव में जाकर गन्ने और जौ की बालियां लेकर आए। कुछ ने आस पड़ोस से लेकर भी काम चलाया। कुछ लोगों ने अपने गांव से लाकर लोगों को बालियां दीं।