फर्रुखाबाद:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यालय में रणनीति तैयार कर कार्यकर्ताओं को तेजी से लगने के निर्देश जारी किये गये| भाजपा का मुकाबला गठबंधन (सपा-बसपा) के साथ ही कांग्रेस से भी सीधी टक्कर होनी है|
नगर के आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत की अध्यक्षता में चुनावी तैयारियों की बैठक संपन्न हुई| जिसमे सभी मंडल पदाधिकारी चुनाव को देखते हुए अपनी बूथ कमेटियों को चुस्त-दुरुस्त कर ले सक्रिय कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुट जाना चाहिए चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रांतीय नेतृत्व ने लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभाओं में अलग-अलग सम्मेलन तय किए हैं| इसके साथ ही पार्टी समर्पण निधि के माध्यम से चंदा एकत्रित करेगी इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है।
लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक बनवारीलाल दोहरे,सांसद मुकेश राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, लोकसभा संयोजक दिनेश कटियार, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक ने विचार रखे।
इस दौरान कायमगंज चेयरमैन सुनील कुमार चक, डॉ रजनी सरीन, प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना, शैलेंद्र सिंह राठौर, रूपेश गुप्ता,शमसाबाद पूर्व चेयरमैंन व उपाध्यक्ष विजय गुप्ता,भास्कर दत्त द्विवेदी,नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता आदि रहे| बैठक का संचालन जिला महामंत्री संदीप कुमार शाक्य ने किया