नेहरू युवा केंद्र के कर्मचारी की पिटाई कर रुपये चैन व मोबाइल लूटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नेहरू युवा केंद्र के कर्मचारी प्रशांत कुमार यादव की पिटाई कर उनकी जंजीर, मोबाइल व २५०० रुपये लूट लिए गए| पीछा किये जाने पर लुटेरे बाइक छोड़कर भाग गए|

आवास विकास कालोनी सेक्टर ५ में विजय कुमार जाटव के मकान में किराए पर रहने वाले प्रशांत कुमार यादव कादरीगेट में सब्जी खरीदकर सायं ७ बजे साइकिल से घर जा रहे थे| रास्ते में लकूला मार्ग पर खड़े बाइक सवारों ने प्रशांत की पिटाई की और सभी सामान लूट ले गए| प्रशांत ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था|

उनके मित्र बिट्टू आदि ने लुटेरों को तलाश किया तो बाइक सवार युवक दिख गए पीछा करने पर लुटेरे प्लेटिना बाइक नंबर यूपी ७६ एल/ ६१७१ छोड़कर भाग गए| जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि बाइक नेत्रपाल गिहार की है| जिसके बेटे ने दोस्त की मदद से लूट की घटना को अंजाम दिया| दरोगा अनेक सिंह ने जब नेत्रपाल पर दवाव बनाया तो उन्होंने वादा किया कि सुबह तक लूटा हुआ सामान वापस कर देगें| प्रशांत थाना नवावगंज के ग्राम दुर्गा नगला का मूल निवासी है|