खूब लड़े व्यापारी, पकडे जाने पर कर लिया राजीनामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रुपये बसूलने को लेकर दो दुकानदारों में जमकर मारपीट होकर दुकान में तोड़-फोड़ भी की गयी| सोने की चैन लूटने का आरोप लगने पर दुकान ने सुलह कर ली|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला अपर दुर्गा कालोनी निवासी सुशील गुप्ता की भोलेपुर में मिठाई की दुकान है| नगर फर्रुखाबाद के मोहल्ला खड़ियायी निवासी नीरज मिश्रा अपने घी के बकाया रुपयों का तगादा करने दुकान पर पहुंचे तो सुशील ने कहा कि मै तुम्हारे मुनीम नीरज गुप्ता को रुपयों का भुगतान दे चुका हूँ जबकि सुशील घी के ३५ हजार रुपये बकाया बताकर भुगतान लेने के लिए अड़ गए| इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुयी|

इस दौरान दुकान का सामान भी तोड़ा गया| सुशील व उनके परिजनों ने नीरज को पकड़कर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया| चौकी प्रभारी ने जब जांच-पड़ताल की तो नीरज ने सोने की चैन व ५५०० रुपये लूट लिए जाने की आरोप लगाया| जबकि सुशील ने दबंगई से जबरन रुपये बसूलने की शिकायत की| बंद होने की नौवत आने पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया