गायब रहने वाले शिक्षक और शिक्षा मित्रों पर डीएम का पहला चाबुक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले में आदतन स्कूल से गायब रहने और हाजिरी रजिस्टर पर मनमाने तरीके से हाजिरी भर वेतन आहरित करना शिक्षा मित्रो और शिक्षको को अब महगा पड़ जायेगा| शिक्षक और शिक्षा मित्र अब एक ही हाजिरी रजिस्टर पर स्कूल में उपस्थिति दर्ज करेंगे| जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल ये आदेश लागू करने का फरमान सुना दिया है|

तैनाती के एक सप्ताह के भीतर ही जिलाधिकारी के कानो में बड़े बड़े नेताओ तथा अधिकारिओं की पत्निओं एवं रिश्तेदार शिक्षक और शिक्षा मित्रों के गायब रहने की बात पहुच गयी है| ज्ञात हो कि जिले में विधायक तथा पूर्व विधायक की पत्नी बेटे और रिश्तेदार शिक्षक तक स्कूल जाना अपनी शान के खिलाफ समझते है मगर वेतन इन्हें हर हाल में समय से चाहिए| यही नहीं कई शिक्षक प्रदेश में बड़े मंत्रियो और नेताओ सहित आला अधिकारिओ के सम्बन्ध भी इस्तेमाल कर स्कूल जाना पसनद नहीं करते और नौनिहालों के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ कर रहे है|

इस खेल में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारिओ की भी मिलीभगत रहती है| दूरदराज ग्रामीण अंचलों में तैनाती करवाकर बिना स्कूल गए शिक्षको से आधा वेतन रिश्वत के रूप में इन सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारिओ की जेब में पहुचता है| जिले में लगभग एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक शिक्षा की अर्थी निकल रहे है| ज्यादातर शिक्षक फर्रुखाबाद से बाहर के जनपदों के निवासी है| मगर जिलाधिकारी सेम्फेल के नए दूरदर्शी आदेश के बाद इन पर शिकंजा कसना आसन हो जायेगा| अभी तक हाल ये है कि हर गायब शिक्षक का हाजिरी रजिस्टर उसके पास रहता है और गायब शिक्षा मित्र का उसके पास| दो चोर टाइप शिक्षक अपना अपना हाजिरी रजिस्टर बगल में दबाये घूमते है और इन्हें दस्ताबेजो में गायब पकड़ना मुश्किल या यूं कहें नामुमकिन रहता है|