फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)भ्रष्टाचार मुक्त के नारे के साथ केंद्र व राज्य की कुर्सी पर आसीन हुई भाजपा सरकार की योजनाओं भी इससे अछूती नही रही|जिसका ताजा उदाहरण तहसील के सम्पूर्ण समाधान में देखने को मिला| जब समाधान दिवस में पीएम आवास के नाम पर ग्रामीणों से अबैध बसूली के बाद भी उन्हें उनके हक की छत नसीब नही हुई|तहसील दिवस की अध्यक्षता एडीएम विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ| जिसमे एसपी अनिल कुमार मिश्रा भी रहे| तहसील दिवस में सर्वाधिक शिकायते पीएम आवास के नाम पर अबैध बसूली की आयीं|करनपुर दत्त आनंदी देवी पत्नी राम नरेश ने प्रधान पर आरोप लगाया कि पैसे देने के बावजूद भी आवास नहीं मिला|रेशमा देवी पत्नी शिवराज ने शिकायत कर कहा कि उन्हें प्रधान ने अभी तक आवास नहीं दिया और रूपये ले लिए| रीता पत्नी विजेंद्र ने प्रधान पर आरोप लगाया कि मुझे कई बार नाम देने के बावजूद अभी तक मुझे प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया|खजुरिया निवासी रामकिशोर पुत्र श्री राम का आवास स्वीकृत हो गया पैसे खाते में ना भेजने के संबंध में शिकायत की|ग्राम अमैयापुर निवासी पूजा देवी पत्नी धर्मेंद्र ने शिकायत की बिजली मीटर ठीक नहीं हो रहा है| एडीएम ने तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये|एडीओ अजीत पाठक ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी जो पात्र होगा उसको आवास दे दिया जाएगा।कुल मिलाकर समाधान दिवस में 62 में से 8 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका| अन्य फरियादी भरोसे की लालीपॉप चूसकर चले गये|