दो जून को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा

Uncategorized

फर्रुखाबाद,2 मार्चः  बीएड पाठ्यक्रम 2011-12  में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो जून को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फार्म 21 मार्च से मिलना शुरू होंगे। आवेदन फार्म को भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम पांच जुलाई को घोषित होगा। शासन ने इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय को सौंपी है।

बीएड प्रवेश परीक्षा के संबंध में शासन ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को आंशिक संशोधनों के साथ मंजूर कर दिया है। बीएड प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करने के लिए पहली काउन्सिलिंग 15 से 26 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। दूसरी काउन्सिलिंग एक से पांच अगस्त तक और तीसरी 10 से 14 अगस्त तक चलेगी। शासन ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय को प्रवेश की कार्यवाही 20 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया है।  बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 10 मार्च को विज्ञापन प्रकाशित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन फार्म का मूल्य आठ सौ रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए सवा चार सौ रुपये होगा। इसमें डाक व्यय शामिल है।