गरीबों को सबसे पहले न्याय मिलेगा: एसपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तबादले पर आये पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर ने आज देर सायं कार्यभार ग्रहण कर लिया| उन्होंने बताया कि वह सबसे पहले गरीबों को न्याय देंगें| शासन की मंशा के अनुरूप सभी को न्याय मिलेगा| लेकिन महिलाओं एवं गरीब निर्बल वर्ग के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी|

एसपी श्री सागर ने स्वीकार किया कि जिले में वाहन चोरी एवं लूट आदि की घटनाएं बड़ी है| ऐसी घटनाओं को हर हालत में रोका जाएगा| अपराधियों पर शिकंजा कसकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी| कार्यालय के अलावा सायं कैम्प कार्यालय पर शिकायतें सुनूंगा| टकराव टालने के लिए सवेंदनशील एवं राजनैतिक मामलों को वार्ता करके निवटाने की कोशिश की जायेगी| लेकिन जो भी राजनैतिक व्यक्ति गलत काम करके कानून को अपने हाँथ में लेगा उसके विरुद्ध कतई रिहायत नहीं की जायेगी|

७७ बैच के पीपीएस एवं १९९८ बैच के आईपीएस अधिकारी ( न्यायालय में विचाराधीन ) श्री सागर ने बताया कि वह हरदोई, बहराईच, बिजनौर, अंबेडकर नगर व कौशाम्बी में एसपी, मऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद में एएसपी तथा इलाहाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत में डिप्टी एसपी, पीएसी बटालियन के अलावा फूड्सेल लखनऊ में भी तैनात रह चुके हैं| पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, डॉ अभय कुमार गुप्ता आदि सभी क्षेत्राधिकारियों से बैठक करके जिले के अपराधों के बारे में जानकारी ली|