फर्रुखाबाद:प्यार के इजहार के प्रेम दिवस पर फूल के बाजार सजे रहे| वेलेंटाइन डे पर फूलों की दुकानों पर व बाजारों में गुरुवार की सुबह से ही चहल कदमी दिखी। फूल विक्रेता कोलकाता व लखनऊ से गुलाब की भारी खेप मंगायी थी|
बाजार में दिल की बात रखने के लिए कई तरह के गुलाब खास तौर पर मंगवाए गए हैं। यूं तो बाजार में कई तरह के गुलाब उपलब्ध हैं लेकिन मादक खुशबू के साथ अपने दिल की बात कहने के लिए बोडा गुलाब के गुलदस्ते की बिक्री हुई। इसके अलावा पैशन रोज, टॉप सीक्रेट लव रोज सहित कई तरह के रोज बाजार में बिक्री किये गये। लखनऊ वाले लाल गुलाब का जलवा बरकरार रहा। गुलदस्ते के लिए भी एडवांस बुकिंग रही| लोग एक सप्ताह पहले से ही बुकिंग करवा गये थे। वह बताते हैं कि गुलाब के साथ विदेशी फूलों की भी डिमांड हुई है। इसमें एंथोरियम, ऑर्किड, लिली सहित कई खूबसूरत फूलों की भी बिक्री हुई। गुलदस्ते के लिए 150 रुपये से लेकर दस हजार तक कीमत ली गयी|
नकली गुलाब की भी है मांग
वैलेंटाइन डे पर इस बार नकली गुलाब की भी डिमांड तेज रही। रेलवे रोड पर अपनी दुकान चला रहे प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बार युवाओं के बीच नकली गुलाब की मांग है। म्यूजिकल गुलाब से लेकर प्रपोज गुलाब की भी बिक्री हो रही है। इसकी कीमत 15 रुपये से 300 रुपये तक है।
फूल की जबान में दिल की बात
गुलाब फूल विक्रेता ने बताया कि लाल गुलाब-कहता है मैं तुमसे प्यार करता हूं। सफेद गुलाब-कहता है हमारा प्यार पवित्र है। नारंगी गुलाब -कहता है मेरा प्यार अनंत है तुम्हारे लिए। पीला गुलाब -कहता है मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं। लाल और सफेद गुलाब एक साथ होने पर संकेत करते हैं-एकता का। एक पूरे खिले हुए गुलाब के साथ रखी दो कलियां आश्वासन देती हैं-सुरक्षा का।सफेद गुलाब की बंद कली समझाती है-अभी आप बेहद छोटे हैं प्यार करने के लिए। अगर टहनी पर कांटों के अलावा एक पत्ती भी न हो, तो मतलब है-यहां कुछ नहीं है, न डर न आशा। तुम्हारी खूबसूरती, तुम्हारी मधुरता में मेरी सारी चेतना खो सी गई है। चार पत्तियों को जोड़ता गुच्छा कहता है-बेस्ट आफ लक। कांटे निकली लंबी टहनी पर इठलाती बंद कली दम भरती है-यहां डर किसका है।
गिफ्ट कार्नर पर भी रही भीड़
प्रेम दिवस के लिए शहर के बाजार तथा गिफ्ट कार्नर मनमोहक उपहारों से सजे रहे । जहां हर उम्र व हर टेस्ट के ग्राहकों के लिए आकर्षक गिफ्ट पसंद किये गये। दिन को यादगार बनाने के लिए इस समय लव ग्रीटिंग कार्ड, टेडी वियर, फ्रेंडशिप बैंड, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, गुलदस्ते, चाकलेट के विशेष पैक, फ्लावर चाकलेट बिक्री हुई। बाजार में 100 से लेकर 1500 रुपये तक के उपहार मौजूद हैं।
इलेक्ट्रानिक सामानों की भी बिक्री
इलेक्ट्रानिक उत्पाद जो बटन दबाते ही दिल की बात कहता दिखा| कार्ड खोलते ही दिल सामने था। दुकानदारों का कहना है कि दिल को लुभाने वाले सभी तरह के खिलौने व अन्य सामग्री की बिक्री हुई|
युवाओं को लुभाने के लिए है बहुत कुछ रहा खास
जब कोई खास हो तो उसे सेलिब्रेट करने का अंदाज आम क्यों हो? युवाओं को लुभाने के लिए बाजारों में चॉकलेट, पैकेट, डॉल, रंग-बिरंगे टेडीवीयर खूब बिक्री हुए। बाजार में 25 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के उपहार बिक्री किये गये|
युवाओं ने पार्क, रेस्तरा, मौल से बनायी दूरी
कभी आध्यात्मिक प्रेम का प्रतीक रहा वेलेंटाइन डे आज रोमांटिक प्रेम के पर्व के रूप में समाज में एक खास स्थान बना लिया है। युवाओं का मन मिजाज इस बार कुछ अलग हट कर करने का है। वे पार्क, रेस्तरा, मौल की चकाचौंध से दूर रामनगरिया में गर्म आलू खाते नजर आये तो कुछ मनोरंजन की तरफ इलेक्ट्रानिक झूलों पर सबारी करते दिखे| हालांकि मौसम ने मजा खराब कर दिया| दुकानों पर बिक्री भी प्रभावित हुई|
संत बैलेंटाइन को किया मिस व मिस्टर फर्रुखाबाद ने याद
नगर के चौक बाजार पर मिस फर्रुखाबाद ऋषभ राजपूत,मिस्टर माँडल फर्रुखाबाद हर्षित मिश्रा,मिस फर्रुखाबाद प्रतिष्ठा सिंह ठाकुर,मिस्टर कानपुर रीजन कृष्णा पोरवाल ने रास्ते से निकल रहे लोगों को गुलाब भेट किये और कैंडिल जलाकर संत बैलेंटाइन को श्रद्धांजलि अर्पित की|
Comments are closed.