फर्रुखाबाद:योगी सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी के सख्त निर्देश के चलते जनपद के सभी 61 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा से कुल 4914 परीक्षार्थियों ने किनारा कर लिया| अधिकारियों को कई केन्द्रों पर बिजली की समस्या नजर आयी जिसे दुरस्त करने के निर्देश दिये गये है|
मंगलवार को आयोजित हुई परीक्षा में कुल 45719 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी| जिससें हाईस्कूल की परीक्षा पहली पाली में आयोजित की गयी| जिसमे कुल 26177 परीक्षार्थी बैठने थे| जिसमे से 2716 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया| जबकि कुल 23461 ने हिंदी ककी परीक्षा दी| इंटर की हिंदी साहित्य में कुल 6575 पंजीकृत थे| जिसमे से 626 ने परीक्षा छोड़ दी| हिंदी सामान्य में कुल 12562 में से 940 ने परीक्षा से तौबा कर ली|
हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सुबह की पाली में 1572 व शाम की पाली में 2716 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी| दोनों पालियों में कुल 4914 ने परीक्षा छोड़ दी| डीआईओएस को निरीक्षण के दौरान कई विधालयों में बिजली की व्यवस्था दुरस्त नही मिली| राजेपुर में दयानन्द इन्टर कालेज अमृतपुर परीक्षा केन्द्र पर अँधेरा रहा| भरखा स्कूल के निकट कई संदिग्ध युवक घूमते मिले|