हो जाईये तैयार शाम तक 2 रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल

Uncategorized

नई दिल्ली। पहले मिस्र और उसके बाद लीबिया में सुलग रही बगावत की आग ने पूरी दुनिया को झुलसाना शुरू कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। कच्चे तेल के दाम 30 महीनों में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। अब इस आग की असर हमारी आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। सरकारी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पेट्रोल के दाम में 2 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस बारे में आज अहम फैसला हो सकता है।

दरअसल पेट्रोल के दाम सरकारी नियंत्रण से बाहर हैं इसलिए किसी भी वक्त तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। तेल कंपनियों को प्रति लीटर सवा दो रुपए का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा डीजल और रसोई गैस सिलिंडर के भी दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक फिलहाल उन्हें एक लीटर डीजल पर 10 रुपये 74 पैसे और एक एलपीजी सिलिंडर पर 356 रुपये का नुकसान हो रहा है। जबकि केरोसिन पर प्रति लीटर 21 रुपये 60 पैसे का नुकसान हो रहा है। राजस्व सचिव ने आज इस बात के संकेत भी दिए। लेकिन तेल की कीमतें बढ़ने के फैसले पर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि अभी कुछ भी फैसला नहीं हुआ है।