भैंस का खोया करने में गिरा विद्युत विभाग का निर्माणाधीन छज्जा

Uncategorized

फर्रुखाबाद, 1 मार्चः वित्तीय वर्ष का अंत है, विभागों में बजट के बंदर बांट की होड़ मची है और ठेकेदार मोटा कमीशन निकालने के लिये भैंस का ही खोया करने में जुटे हैं। इस कवायद में न गुणवत्ता का ध्यान है उनको और न ही मासूमों की जान का दर्दे। इस कवायद में विद्युत विभाग के निर्माणधीन कार्यालय का छज्जे ने तो बेचारे ठेकेदार के भुगतान हो जाने तक का इंतजार नहीं किया,और धड़ाम से नीचे आ रहा। वह तो खैर यह हुई कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

विदित है कि विद्युत विभाग का भवन वैसे भी काफी जीर्ण-शीर्ण है। नगर क्षेत्र के उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर बरामदा का निर्माण हो रहा है। निर्माणाधीन बरामदे के ऊपर बन रहा छज्जा मंगलवार प्रातः कार्यालय समय के दौरान ही एक धमाके के साथा भरभरा गिरा तो कार्यालय में हड़कंप मच गया। धूल का गुबार छटा तो लोगों ने करीब जा कर देखा और किसी के हताहत न होने की जानकारी होने पर राहत की सांस ली।

अधिशासी अभियंता विद्युत (नगक्षेत्र) सुरेश चंद्र ने बताया कि निर्माण कार्य कनपुर स्थित सिविल सेक्शन के द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने परियोजना की अनुमानित लागत आदि की जानकारी से भी अनभिज्ञता प्रकट की है। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण वीरेंद्र कटेरिया द्वारा कराया जा रहा है।