सौतेले बच्चों को जहर देकर नई नवेली दुल्हन जेवरात, नगदी लेकर फरार

Uncategorized

बिजनौर।। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नांगल सोती गांव में एक नई नवेली दुल्हन अपने तीन सौतेले बच्चों को जहर खिलाने के बाद घर में रखी नकदी और जेवरात लेकर भाग गई।

पुलिस ने आज बताया कि नांगल सोती गांव में रहने वाले अनिल जोशी की पहली पत्नी की तीन साल पहले मृत्यु हो गई थी। पहली पत्नी से उसके 5 बच्चे थे। बच्चों की देखभाल और घर के रखरखाव के लिए जोशी ने काशीपुर की निवासी एक महिला से शादी की थी।

सूत्रों ने बताया कि गत 26 फरवरी को वह नवविवाहिता विदा होकर जोशी के घर आई थी। अगले दिन जोशी अपने दो बेटों के साथ किसी काम के सिलसिले में बाहर गया था।

उन्होंने बताया कि जोशी के जाने के बाद उसकी पत्नी ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर घर में मौजूद तीन बच्चों को खिला दिया जिससे वे बेहोश हो गए। मौका देखकर महिला घर में रखी नकदी और जेवरात लेकर भाग गई। पड़ोसियों ने बेहोश बच्चों को नजीबाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर उस महिला की तलाश शुरू कर दी है।