फर्रुखाबाद: विद्यालय में आयोजित हुई स्मार्ट ब्रेन प्रतियोगिता में कक्षा एक की छात्रा दक्षिणा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| उसे विधालय के प्रबन्धक विमल राठौर ने पुरस्कार के रूप में उसे 11 हजार रूपये दिए|
आवास विकास स्थित ज्ञान फोर्ट स्कूल में कक्षा 1 से 6 तक के विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट ब्रेन कांटेस्ट का आयोजन किया गया| ज्ञान फोर्ट विद्यालय के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया| प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के सामने अपनी विशेष क्षमता को जैसे कविता,लेखन,जीवनी,कहानी का प्रदर्शन किया गया| कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रोबोटिक्स शो रहा| प्रतियोगिता में ज्ञान फोर्ट स्कूल की छात्रा दक्षिणा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया| वहीं उपविजेता इसी स्कूल की अनन, सेंट एंथोनी के अग्रज, ज्ञान फोर्ट के नित्य, सेंट एंथोनी की सानिया रही| विद्यालय की प्रधानाचार्य जसवीर कौर ने भविष्य में इसी तरह से बच्चों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराने की घोषणा की| इस दौरान शकील,बृजेश यादव,कुलदीप चौहान और पल्लवी आदि ने व्यवस्था देखी|