फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)कस्बे के सभी स्कूलों, कालेजों में 26 जनवरी को देश का 70 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा। वहीं प्रभात फेरी निकाल नगर कस्बे में भ्रमण कर देश भक्ति के प्रति लोगों को आगाह किया। विद्यालयों में झंडारोहपण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
क्षेत्र के ग्राम लीलापुर स्थित स्वामी विष्णु देव जी महाराज शिक्षा निकेतन में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चौहान ने विद्यालय ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद बचों ने तिरंगे को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया। अजय कुमार ने कहा कि यह आजादी महापुरूषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है। सतत जागरूकता ही स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत है। विद्यालय के प्रबंधक सिंटू व प्रधानाचार्य कृष्ण पाल सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय में छात्रों संग अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं, चुटकुले, नाटक, गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाकर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया