फर्रुखाबाद:यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी विभिन्य मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया| इसके साथ ही साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल की रणनीति बनायी|
संगठन के महामंत्री नरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में तकरीबन दो दर्जन एनएचएम कर्मियों ने लोहिया अस्पताल के बाहर नारेबाजी की और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया| कर्मियों ने चार सूत्रीय मांगों को रखा| जिसमे समान कार्य समान वेतन एवं विशिष्ठ सेवा नीति, आउट सोसिंग व ठेका प्रथा पर एवं आउट सोर्स कर्मचारियों का डीएचएस में समायोजन व संविदा कर्मचारियों का स्थायी समायोजन नवीन पद,आशा बहुओं के लिए न्यूनतम वेतन लगभग दस हजार कराने की मांग की|
इसके साथ आगामी 21 जनवरी को संविदा कर्मचारी की अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने पर भी मोहर लगी| इसमे 18 व 19 जनवरी को दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जायेगा| हड़ताल में जिले भर कर संविदा स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे|