फर्रुखाबाद:बीती रात चोरों ने कार चालक के घर सहित दो जगह चोरी कर नकदी व सामान साफ़ कर दिया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| एक दुकान में चोरी का प्रयास भी किया गया|
जनपद एटा के सराय अगहत के मूल निवासी कार चालक अनुज तिवारी पुत्र रामकिशोर तिवारी ने बीते अपना एक मकान शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर वृद्धाश्रम के निकट बनाया है| बीती रात लगभग 10:30 बजे अनुज तिवारी गाँव के ही सूर्य मन्दिर में अपनी पत्नी प्रभाति को बुलाने गये थे| घर पर बच्चे सो रहे थे| बाहर से दरवाजे में ताला लगा था| अनुज के जाने के बाद चोर घर में दाखिल हुए उन्होंने कमरें में रखें सूटकेस आदि खोलकर लगभग 25 हजार की नकदी व लगभग तीन लाख रूपये कीमत के जेबरात चोरी कर लिए| देर रात लगभग 12 बजे जब अनुज अपने घर पंहुचे तो उनके मुख्य दरवाजे की कुण्डी भीतर से बंद थी| इसके बाद पड़ोसी के घर से वह अपने घर में दाखिल हुए देखा तो घर में चोरी की जानकारी हुई| घटना की सूचना डायल 100 को दी गयी| सूचना मिलने पर कोतवाली से दरोगा मो० अकरम मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| जेबरात के डिब्बे पास के ही एक प्लाट में पड़े मिले|
वही दूसरी घटना शहर कोतवाली के श्याम नगर निवासी संदीप उपाध्यय की दुकान में चोरों ने दी| चोरों ने उसकी ठंडी सड़क पर स्थित ऑटो इलेक्ट्रॉनिक दुकान के शटर के ताले तोड़ दिए| उन्होने उसकी गुल्लक में रखी तकरीबन 250 रूपये की नकदी और 50 से 60 हजार का सामान चोरी कर लिया| सुबह 9 बजे संदीप जब दुकान खोलने पंहुचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई|
संदीप की दुकान के पड़ोस में टायर की दुकान लाल दरवाजा निवासी तारिक खान की है| उसके भी ताले तोड़ने का प्रयास किया गया| लेकिन चोर चोरी करने में सफल नही हो सके|