अब शताब्दी में सफ़र के साथ टीवी का मजा

Uncategorized

अगर आप भी शताब्दी ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहें है तो आपका सफर और भी मनोरंजनक होने वाला है। भारतीय रेल प्रयोग के तौर पर इस योजना को कालका शताब्दी एक्सप्रेस में लागू करने जा रही है इसमें हर सीट पर एक टीवी लगा होगा और प्रत्येक का अलग हैडफोन होगा। ट्रेन में टीवी की काफी दिनो से यह मांग उठ रही थी।

रेलवे के मुताबिक शताब्दी के हर कोच में 56 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होती है और अब इसमें हर सीट के आगे एक टीवी सेट लगाया जा रहा है सात इंच लंबे और चार इंच चौडे इस टीवी स्क्रीन पर डिश टीवी के माध्यम से 88 चैनल दिखाएं जाएंगे। रेलवे के मुताबिक अगर उनका यह प्रयोग सफल होता है तो इसे दूसरी ट्रेनों में भी प्रयोग किया जाएगा।

ऐसा नहीं है कि रेलवे यह प्रयोग पहली बार कर रही है इससे पहले 1956 में रेलवे ने कानपुर से झा झा स्टेशन के बीच में ऐसा प्रयोग किया था लेकिन कुछ समय बाद इसे हटा दिया गया था।