Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized2 बच्चों के बाप को शादी का लालीपाप दिखाकर अगवा किया

2 बच्चों के बाप को शादी का लालीपाप दिखाकर अगवा किया

फर्रुखाबाद|| फतेहगढ़ के मोहल्ला तलैया लेन से दो बच्चों के पिता 48 वर्षीय वस्त्र विक्रेता सरदार रविंदर सिंह को दूसरी शादी का लालीपाप दिखाकर अगवा कर लिया गया।

गुरुद्वारा निवासी नवजोत सिंह ने आज सीओ सिटी डीके सिसौदिया को बताया कि मेरे पिता रविंदर सिंह घरेलू विवाद के चलते विगत छह माह से मोहल्ला तलैया लेन में अलग किराये के मकान में रह रहे थे। वह 2 फरवरी शाम 4 बजे से लापता चल रहे हैं। उनका मोबाइल नंबर 8874057285 उसी दिन से बंद चल रहा है।

काफी छानवीन करने के बाद पता चला है कि जहानगंज का कोई व्यक्ति मेरे पिता को दूसरी शादी का झांसा देकर ले गया है। उनका नंबर सर्विलांस पर लगाने के बाद सेंटर से पता चला है कि उनके मोबाइल की लोकेशन कुछ दिन पहले कानपुर में थी। क्षेत्राधिकारी ने नवजोत सिंह को सर्विलांस के जरिये उनके पिता की तलाश कराये जाने का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments