पूर्व प्रधान पति की मौत पर बवाल, कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मार्ग दुर्घटना में पूर्व प्रधान पति सुनील यादव की मौत हो गई| गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया|

सुनील थाना जहानगंज के ग्राम रतनपुर निवासी उत्तमसिंह का २८ वर्षीय पुत्र था उनकी पत्नी अनीता पूर्व प्रधान है| सुनील देर सायं सब्जी खरीदकर बाइक लेकर नाला बघार के निकट खडा था| उसी समय ढिलाबल की ओर से आये गन्ने से भरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई| दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया|

गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने बेबर जहानगंज, फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मार्ग अवरुद्ध कर दिया| पथराव करके चार ट्रक व तीन रोडवेज बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, इंस्पेक्टर फर्रुखाबाद, एसओ मऊदरवाजा फ़ोर्स लेकर मौके पर पहुंचे| पुलिस अधिकारी गुस्साए ग्रामीणों को जाम खोलने के लिए मनाते रहे|