गौवंश छोड़ने गये लेखपाल,सिक्रेटरी व प्रधान को बनाया बंधक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) शासन के आदेश पर गौवंशों को छोड़ने गये ग्राम प्रधान लेखपाल,सिक्रेटरी को ग्रामीणों ने बंधक बनाया| तकरीबन तीन घंटे के बाद उन्हें छोड़ा| मौके [पर भीड़ लगी रही|
शासनके आदेश के बाद से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के अफसरों व कर्मियों को काफी सतर्क कर दिया है| सभी को आवारा (अन्ना पशुओं)को पकड़बाने के कड़े निर्देश दिए गये है| इसी आदेश के अनुपालन में थाना नवाबगंज के ग्राम कनासी में सिक्रेटरी गिरंदसिह वर्मा,लेखपाल सुशील कुमार त्रिपाठी, प्रधान शेरसिह अवारा गौवंश छोडने आये| तभी ग्रामीणों ने उन्हें आवारा जानवरों सहित बंधक बना लिया| तकरीबन तीन घंटे के बाद उन्हें छोड़ा गया| ग्रामीणो ने आरोप गौचारा की जगह बिना चिन्हित किये लेखपाल,सिक्रेटरी, प्रधान गौवंश छोडने आये।
नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ यादव ने बताया की उन्हें जानवरों को बंद करने की जानकारी है लेकिन कर्मचारियों को बंधक बनाने के संबंन्ध में जानकारी नहीं मिली है| जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|