गरीबों के लिए २७ को निःशुल्क चिकित्सा शिविर: रजनी सरीन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसएन साध ट्रस्ट ने गरीबों की सुबिधा के लिए २७ फरवरी दिन रविवार को प्रातः ९ से १ बजे तक चौकी साध समाज सधबाड़ा स्ट्रीट फर्रुखाबाद में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है|

ट्रस्टी राकेश कुमार साध व चमकेश कुमार साध ने बताया कि शिविर में चिकित्सीय जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाईयां, भोजन, ईसीजी, ब्लड शुगर, अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे की सुबिधा उपलब्ध होगी|

शिविर में डॉ रजनी सरीन, डॉ अंजली गोश्वामी, डॉ सपना, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद रस्तोगी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज मेहरोत्रा, डॉ विपुल अग्रवाल एवं डॉ नरेन्द्र पाण्डेय फिजीशियन, डॉ मनीष भल्ला वाल रोग विशेषज्ञ, डॉ गगन कैंडी दन्त रोग विशेषज्ञ के अलावा, कान, नाक, गला तथा शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगें|

ट्रस्टी राकेश ने सधबाड़ा स्थित फैंसी ड्राईंग में पत्रकारों को बताया कि पिता स्वर्गीय सहदेव नरायन साध एवं माँ स्वर्गीय अवला रानी साध की स्मृति में एसएन साध ट्रस्ट की स्थापना माता-पिता की इच्छा से की गई है| मरते समय पिता ने वसीयत में काफी धन गरीबों की सेवा में खर्च करने की मंशा जाहिर की थी|

उन्ही की इच्छा से बीते शिविर में ९०८ गरीब लोगों का इलाज किया गया था| जीवन भर वह वर्ष में दो बार निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से गरीबों के आंसू पोंछने का प्रयास करते रहेंगें|