फर्रुखाबाद:कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के द्वारा गंगा मनोहांर कार्यक्रम नगर के पांचाल घाट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम पर संपन्न हुआ| दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास के सानिध्य में आचार्य प्रदीप शुक्ला मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन कराया व श्री श्री रविशंकर आश्रम के बटुकों ने वेद मंत्रों का पठन किया|
संस्कार भारती फर्रुखाबाद इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष संजय गर्ग,सचिव आकांक्षा सक्सेना, प्रांतीय सुरेंद्र पांडेय ने मां गंगा,कलश एवं गंगा स्वरूप में कन्याओं का पूजन किया| गंगा मनोहांर कार्यक्रम के अंतर्गत त्रिवेणी से आये जल का गंगा में आमिलन कराया गया| इसके बाद कलश में नदी स्वरूपा कन्या ने जल भरकर संस्कार भारती के पदाधिकारियों को दिया| संस्कार भारती पदाधिकारी यह जल कलश लेकर प्रयागराज कुंभ के लिए प्रस्थान करेंगे| वहां पर 11 व 12 जनवरी को विधिवत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पूरे देश भर से आयी नदियों के जल का गंगा में आमिलन कराया जाएगा|
प्रांतीय सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाना है कार्यक्रम में नमामि गंगे के संयोजक रवि मिश्रा,अखिलेश पाण्डेय, दीपक अवस्थी,पंकज पाण्डेय, आर्यन सक्सेना,विवेक शुक्ला व गौरव शुक्ला आदि रहे|