मैडम गयी- बसपाई फार्मासिष्ट पर निलंबन व कर्मचारी नेता पर सेवानिवृत की गाज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कार्यवाही करने के इरादे से आईं सूबे की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रमुख सचिव नीता चौधरी के हांथो बसपा समर्थक, फार्मासिष्ट अकलीम व कर्मचारी नेता शेष नरायान सचान भी शिकार हो गए|

निरीक्षण में इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी करने वाले फार्मासिष्ट डॉ अकलीम को वहां गन्दगी आदि अव्यवस्थाओं के लिए दोषी ठहराया गया| जब नीता चौधरी अकलीम की क्लास ले रही थीं| इस बात की जानकारी मिलने पर सयुंक्त राज कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शेष नरायन सचान अकलीम की मदद के लिए वहां पहुँच गए|

श्री सचान ने अकलीम के पक्ष में जब सफाई देने का प्रयास किया तो चौधरी ने कड़े तेवर दिखाते हुए उनकी ही क्लास ले ली| उन्होंने श्री सचान से ही उनकी तारीफ़ पूँछी तो श्री सचान ने बताया कि वह चीफ फार्मासिष्ट हैं| व्यापक पूंछ-तांछ करने के बाद चौधरी ने अकलीम को निलंबित करने तथा श्री सचान को जबरन सेवा निवृत किये जाने का निर्देश दिया|

निरीक्षण की शुरूआत ही खराब हो गई जब चौधरी इमरजेंसी बार्ड से बाहर निकली तो वहां कई पीड़ितों ने उनके पैर पकड़ लिए| ग्राम धूरिहार के राम चन्द्र जाटव ने घायल पत्नी गुड्डी देवी के इलाज के नाम पर डाक्टर के द्वारा रुपये माँगने की शिकायत की| जबकि नौगवां की कौशल्या देवी ने भतीजे राजीव के आपरेशन के लिए डॉ कमलेश शर्मा द्वारा २ हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत की| चौधरी ने पीड़ितों के वयान दर्ज करने के निर्देश दिए|

कांग्रेसी नेत्री मालती कटियार एवं भारतीय मानवाधिकार एसोशियेशन की जिला प्रमुख श्रीमती सुलक्षणा सिंह ने पीड़ित मरीजों की पैरवी में स्वास्थ्य सचिव नीता चौधरी से भेंट की|