ताज हासिल करने को ऑनलाइन पसीना बहा रहीं सुंदरियां

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:युवा महोत्सव का ताज किसके सिर सजेगा, यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन जनपद में होने वाले रूप-सौंदर्य के इस मेगा शो के लिए सुंदरियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। जिसके लिए संस्था सभी प्रतिभागियों का ऑनलाइन परखा जा रहा है| फ़िलहाल रविवार तक संस्था के पास कुल दो सैकड़ा आवेदन आ चुके है|
नगर में आगामी 17 जनवरी को 15 वें फर्रुखाबाद महोत्सव का आयोजन होना है| जिसके लिए महोत्सव की आयोंजन समिति ने लगभग सभी तैयारी पूर्ण कर ली है| कार्यक्रम का पूरा ग्राफ लगभग तैयार हो गया है| लेकिन अभी सुन्दरियों के आवेदन आने जारी है| संस्था के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया कि आडिशन 30 दिसम्बर तक लिए जायेंगे| इसके बाद महोत्सव में प्रतिभाग के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा| महोत्सव के कार्यक्रम 6 जनवरी से मेंहदी प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही शुरू हो जायेंगे| इस बार भुवनेशवर,रामगढ़,देहली,कलकत्ता व अम्बाला से आने वाली प्रतिभागियों में युवा महोत्सव में शामिल होने की तैयारी है| जिसमे डाक्टर,मास्टर,एडवोकेट,एमबीए,बीटीसी आदि करने वाली युवतियों शामिल होंगी| सभी आवेदकों के ऑनलाइन लिए जा रहे है और टेस्ट भी ऑनलाइन ही लिया जा रहा है|
तकरीबन दस तरह की आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं
युवा महोत्सव में मिस,मिस्टर,मिसेज फर्रुखाबाद,कानपुर सीजन,यूपी,इंडिया,ग्रान्ड इंडिया,मिस टीन इंडिया,मिस मॉडल की प्रतियोगिता आयोजित होगी|
अप्सरा नही बन पायेंगी प्रतिभागी
इस बार आयोजन समिति ने अधिक समय खराब होने के चलते अप्सरा चरण को समाप्त कर कर दिया है|

Comments are closed.