फर्रुखाबाद: सूबे की मुख्यमंत्री मायावती के आगमन की तैयारी में प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है| आख़िरी समय तक अस्पताल को चमकाने व फालतू मरीजों व उनके तीमारदारों को खिसकाने की कोशिश जारी रही| चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया|
लोहिया अस्पताल के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर काफी मजबूती से बनाए गए ब्रेकर को नगर पालिका के कर्मचारियों ने तोड़ दिया| महिला अस्पताल के दोनों गेटों में फालतू व्यक्तियों को रोकने के लिए ताले लगा दिए गए| सुबह गेट से घुसने का प्रयास करने वाले मरीज के तीमारदार की नाक में गेट पर तैनात कर्मचारी ने घूँसा मार दिया|
घायल व्यक्ति ने इस बात की शिकायत नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर से की| आईजी चन्द्र प्रकाश के पूंछने पर इमरजेंसी में मौजूद थाना मऊदरवाजा के ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी राकेश चन्द्र जाटव की पत्नी श्यामा देवी ने बताया कि गाँव के लोगों ने उसकी काफी पिटाई की है थाने जाने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की| अब प्राईवेट डाक्टरी परीक्षण कराने आईं हूँ|
पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित महिला को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने भेज दिया| सुबह कमिश्नर ने आईजी, एसपी, डीएम आदि अधिकारियों के काफिले के साथ लोहिया अस्पताल के अलावा महामाया आवसीय कालोनी, तहसील व थाना मऊदरवाजा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए|
अस्पताल जाने वाले मार्ग के ठिलिया दुकानदारों को हटा दिया गया| शहर कोतवाल कृष्ण कुमार ने लोहिया अस्पताल परिसर में डेरा डालने वाले घायल मरीजों व उनके तीमारदारों को अस्पताल से बाहर कर दिया|
पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव को लोहिया अस्पताल के गेट के अन्दर नहीं घुसने दिया| श्री यादव चार पहिया वाहन से अस्पताल के गेट से घुस रहे थे तभी उन्हें पुलिस ने रोक दिया| अस्पताल परिसर में लगे कूड़ों के ढेर में आग लगाई गयी|
क्रिश्चियन कालेज में भी बनाया गया हेलीपैड
* मुख्यमंत्री मायावती की सुविधा के लिए आनन्-फानन में क्रिश्चियन कालेज के मैदान में हेलीपैड बनाया गया| धूल न उड़ने के लिए टैंकरों से छिडकाव किया गया| उपजिलाधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा की मुख्यमंत्री को ले जाने की पायलिटिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई|
पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के एसपी अखिलेश कुमार मीना व हरदोई के एसपी लव कुमार ने भी यहाँ डेरा डाल दिया है|