150 रूपए के सिक्के जारी करेगी सरकार

Uncategorized

नई दिल्ली||  देश में सिक्का ढलाई के इतिहास में सरकार पहली बार 150 रूपए के सिक्के जारी करेगी। देश में कराधान के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर 150 रूपए के सिक्के जारी किए जाएंगे।

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी अपने बजट भाषण में पहले ही यह विशेष सिक्का जारी करेंगे। इसके साथ ही 150 साल पूरे होने के डिजाइन वाले पांच रूपए के सिक्के भी जारी किए जाएंगे। 150 रूपए के सिक्कों के लिए वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले आर्थिक मामलों के विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

150 रूपए का सिक्का चांदी, तांबे, निकल और जिंक की मिश्रित धातु से बना होगा। इस पर अंतरराष्ट्रीय डिजायन बना होगा। इसके एक तरफ सत्येमव जयते व भारत लिखा होगा जबकि दूसर तरफ चाणक्य की तस्वीर और कमल पर मधुमक्खी छपी होगी। आयकर विभाग का 150 वर्ष 2010 में पूरा हो गया। विभाग ने 1860 में काम करना शुरू किया था।