फिर लग गयी बीआरसी के पदों की बोली

Uncategorized

फर्रंखाबाद, 22 फरवरीः बेसिक शिक्षा विभाग में लाखों की कमाई का जरिया बने बीआरसी पदों की एक बार फिर बोली लगा दी गयी है। वर्तमान में फर्रुखाबाद में एक एक ब्लाक पर दो दो बीआरसी तैनात है| सरकार के आदेशो का पालन कराने में बड़ी चतुराई से अधिकारिओं ने नया खेल खेला है| पुराने बीआरसी को बिना हटाये नए बीआरसी नियुक्त कर दिए और इस प्रकार पुराने बीआरसी को अदालत से स्थगनादेश लाने के लिए प्रयाप्त मौका दिया गया है| और इस खेल में लाखो का वादा हुआ जानकारी में आया है|

यही कारण है कि शासन के नि्र्देशानुसार ब्लाक संसाधन केंद्र समंवयकों व सह समंवयकों के स्थान पर प्रति उप विद्यालय निरीक्षकों/एसडीआई को बीआरसी का चा्र्ज तो दे दिया गया है परंतु अभी तक उनको कार्यमुक्त नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो ब्लाक संसाधन केंद्र समंवयकों ने सामूहिक रूप से बेसिक शिक्षा विभाग के एक बड़े अधिकारी के आवास पर हुई मुलाकात में इस के एवज बड़ी रकम का सौदा कर लिया है। बीआरसी समंवयक उच्च न्यायालय से स्थगना आदेश प्राप्त करने की फिराक में है। यदि न्यायालय ने यथा स्थिति का आदेश दिया तो दोबारा योगदान कराने की तकनीकी अड़चन से बचने के लिये यह कवायद की गयी है।