तहसीलदार के चालक को पिस्टल तानकर पीटा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)मौरम लदे ट्रकों की चेकिंग के दौरान अचानक विवाद हो गया| जिसके चलते तहसीलदार से अभद्रता कर चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी गयी| घटना की सूचना पर पुलिस ने पिस्टल सहित एक आरोपी को हिरासत में ले लिया| चालक ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी|
कोतवाली फतेहगढ़ के आफीसर्स कालोनी निवासी राकेश कुमार पुत्र सलिकराम ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार का गाड़ी चालक है| गुरुवार को वह तहसीलदार को लेकर मोहम्मदाबाद की तरफ जा रहा था| उसी समय कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गैसिंगपुर के निकट छोटू ढावा पर दो ट्रक मौरम से लदे खड़े थे| तहसीदार के कहने पर चालक राकेश दोनों ट्रकों के चालको के पास पूंछतांछ करने चला गया| लेंकिन चालक नजर ना आने पर वहां खड़े लोगों से ट्रकों के बारे में पूंछा| उसी दौरान ढावा मालिक सतेन्द्र सिंह के साथ ही गुड्डन सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी मुडगाँव मोहम्मदाबाद के साथ ही आठ-दस अज्ञात लोग आ गये| उन्होंने चालक को पहले गाली दी जब उसने शिकायत तहसीलदार से करने की बात की तो उन्होने तहसीलदार को भी खरी-खोटी सुना दी| चालक राकेश के साथ जमकर मारपीट की गयी| चालक ने पिस्टल तान देने का भी आरोप लगाया है| वही आरोपी सतेन्द्र सिंह का कहना है की तहसीलदार के चालक ने महिलाओं से अभद्रता की जिस कारण विवाद हुआ| घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी आरोपी गुड्डन को पिस्टल सहित हिरासत में ले लिया|
प्रभारी निरीक्षक डीबी तिवारी ने बताया की आरोपी की पिस्टल बरामद कर ली गयी है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार ने जेएनआई को बताया की ट्रकों के कागजात चेक करने के प्रयास में होटल संचालक ने मारपीट चालक के साथ कर दी| उनके साथ अभद्रता नही की गयी| ट्रकों पर कार्यवाही की जा रही है|