बीएसए कार्यालय में गोलमाल की जाँच ने तेजी पकड़ी

Corruption EDUCATION NEWS

फर्रुखाबाद, 22 फरवरीः संयुक्त निदेशक शिक्षा निदेशक माया निरंजन ने मंगलवार को यहां बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर पति त्रिपाठी के ऊपर लगे आरोपों के सम्बंध में आवश्यक पत्रावलियां तीन दिन में प्राप्त कराने के निर्देश दिये।

संयुक्त आयुक्त ने बीएसए कार्यालय से पत्रावलियां तलब कीं

विदित है कि तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर पति त्रिपाठी को शासन ने विगत माह निलंबित कर दिया था। श्री त्रिपाठी के निलंबन के सम्बंध में संयुक्त निदेशक शिक्षा निदेशक कानपुर माया निरंजन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने मंगलवार को यहां बीएसए कार्यालय पहुंच कर श्री त्रिपाठी पर लगे आरोपों के सम्बंध में पत्रावलियां मांगी। वर्षों से गायब शिक्षकों को योगदान करालेने, कार्यमुक्त जिला समंवयक को जिलाधिकारी की अनुमित के बिना योगदान करा लेने, ओवर हेड टैंक मध्याह्न भोजन योजना में गड़वडि़यों की शिकायत व निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण, आदि मामलों की मूल पत्रावलियां अधिकतम एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।