फर्रुखाबाद, 21 फरवरीः भोले भाले अनपढ़ ग्रामीण की कीमती जमीन का धोखे से बैनामा कराने के मामले में जिला पंचायात सदस्य व तत्कालीन नायब तहसीलदार सहित दस लोगों के विरुद्ध न्यायालय में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मात्र 70 हजार रुपए के उधार की धनराशि वापस कर दिये जाने के बावजूद गरीब ज्ञानचंद्र की लाखों रुपये की कीमती जमीन का धोखे से बैनाम करा लिये जाने के मामले में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य व स्कूल प्रबंधिका चंद्रमुखी कठेरिया, ऊगरपुर निवासी विनोद पाल, दयाराम, किशनपाल, रवीन्द्र, लालजीत, बढ़ैली निवासी पवन कुमार, मुरहास निवासी रमेश चन्द्र, तहसील सदर के तत्कालीन नायब तहसीलदार भारत सिंह तथा ध्रुव सक्सेना के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया गया है। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर निवासी ज्ञानचंद्र के अनुसार वर्ष 2009 में रुपयों की जरूरत पड़ने पर भूमि का एग्रीमेंट कर 70 हजार रुपए उधार लिए। उधार लिए रुपये मय ब्याज वापस कर दिया। 4 फरवरी 2010 को एग्रीमेंट वापस कराया। इसी दिन आरोपियों ने साठगांठ कर पढ़े लिखे न होने का फायदा उठाकर हस्ताक्षर कराकर भूमि का बैनामा रूपलाल के नाम करा लिया। इस प्रकरण में न्यायालय में परिवाद दर्ज कर लिया गया है।