फर्रुखाबाद:केन्द्रीय सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई फिल्ड आउटरीच ब्यूरो मैनपुरी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाये गये विशेष जन जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को रस्तोगी इंटर कालेज महाविद्यालय में युवाओं के बीच एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वच्छता के साथ ही छात्रों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय किशन परिहार ने जानकारी देते हुए युवाओं से स्वच्छ भारत अभियान के आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने शौच मुक्त भारत के विषय में विस्तार से जानकारी दी|
कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी ने बताया कि शहर अपने नगर को स्वच्छ रखना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है| बच्चों को स्वच्छता के कार्यो में शामिल कर उनमें साफ सफाई का संस्कार देना चाहिए। पूर्व प्रधानाचार्य राममुरारी शुक्ला ने कहा की कहा कि स्वंय को बदल कर ही स्वच्छता का लक्ष्य हांसिल किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गोस्वामी ने कहा की भारत सरकार सॉलिड वेस्ट मैंनजमेंट की दिशा में बहुत तेजी से कार्य कर रही है और कूड़े से खाद बनाने के कारखाने भी लगाये जा रहे है| जिससे स्वच्छ भारत मिशन को गति मिली है|इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने बच्चो और समाज के लोगों में स्वच्छता की भावना विकसित करने में अपना योगदान देना होगा| प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया|