फर्रुखाबाद:(कंपिल)नगर में शुक्रवार को रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन 2019 के तहत कम्पिल नगर पंचायत के तत्वाधान में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत कर्मियों समेत कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
रैली का शुभारंभ कायमगंज उपजिलाधिकारी अनिल कुमार,प्रबंधक बी.डी. शर्मा , नगर पंचायत अध्यक्ष उदयपाल सिंह, ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया। स्वच्छता रैली नगर के केएसआर इंटर कॉलेज से आरंभ होकर मुख्य चौराहे, गंगा रोड, रामेश्वर नाथ मंदिर, पांचाली स्कूल, काजी मोहल्ला, बारह पत्थर होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंची। जिसके बाद रैली का समापन हुआ।
रैली में शामिल के एस आर इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय कम्पिल प्रथम के छात्रों समेत नगर पंचायत कर्मियों ने लोगों से अपने आसपास समेत नगर में साफ-सफाई रखने और स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की।
इसके अलावा पॉलीथिन,थर्मोकॉल के दोने, पत्तलों का प्रयोग न करने का भी आहवान किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं समेत प्रधानाचार्य मनोज कुमार सहित समस्त कॉलेज स्टाफ़,नगर पंचायत से अंकज सक्सेना, ओमशक्ति सैनी,सही कई कर्मचारी व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।